त्यौहारी सीजन में आएंगे नए कार मॉडल

PHOTOS:छह नई कार बाजार में आने को बेताब

जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा ‘बाजार का रुझान सकारात्मक है और इस महीने बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 10 फीसद अधिक रहेगी और यह नयी गाड़ियों के लांच के कारण ऐसा होगा.’ उन्होंने बताया कि बाजार की स्थिति मुश्किलदेह रहेगी और यह त्यौहारी सत्र पिछले त्यौहारी मौसम की तरह नहीं होगा जब बिक्री 20-25 फीसद बढ़ जाती थी.

 
 
Don't Miss