Auto Expo 2016: स्केनिया और जेबीएम ने लांच की बसें

PICS: Auto Expo 2016: स्केनिया और जेबीएम ने लांच की बसें

देश के सबसे बड़े ऑटो शो ‘ऑटो एक्सपो 2016’ का बुधवार को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आगाज हुआ, जहाँ देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने कम कार्बन उत्सर्जन वाले वाहनों के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी, एसयूवी, एमपीवी पर जोर दिया है; वहीं दुपहिया वाहन निर्माताओं ने भी परंपरागत की जगह किफायती ईंधन खपत, स्वच्छ ऊर्जा वाले और क्रॉसओवर वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया है. गुरूवार दूसरे दिन स्केनिया कॉमर्शियल व्हेकिल इंडिया प्रा. लि. और जेबीएम की बसों और ट्रैक्टर की लांचिंग के साथ ऑटो एक्सपो 2016 की शुरूआत की. स्केनिया ने अपनी सिटी वाइड बस की गुरूवार को ग्रेटर नोएडा में ग्लोबल लांचिंग की. ऑटो एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन गुरूवार को होगा जबकि आम लोग 05 से 09 फरवरी तक इसे देख सकेंगे.बुधवार पहला दिन विशेष रूप से मीडिया के लिए था और गुरुवार का दिन भी मीडिया के लिए सुरक्षित है. सिर्फ वाहन उद्योग से संबंधित प्रसिद्ध आयोजन ऑटो एक्सपो के 13वें संस्करण के पहले दिन विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियों ने कई नये मॉडल लांच किये तथा कई नये मॉडलों का पहली बार प्रदर्शन किया गया जिसमें स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहनों(एसयूवी) तथा पेट्रोल इंजन संस्करण की प्रधानता रही.

 
 
Don't Miss