- पहला पन्ना
- ऑटोमोबाइल
- बीएमडब्ल्यू ने पेश की ऑल न्यू 5-सीरीज़

520डी एफिशिएंट डायनामिक एडिशन इस में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलेगा. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसकी ताकत 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम होगा. इसे 0 से 100 की रफ्तार पाने में 7.5 सेकंड लगेंगे. एम550आई एक्स ड्राइव इस मॉडल में 4.4 लीटर का वी-8 इंजन मिलेगा, इसकी ताकत 462 पीएस और टॉर्क 650 एनएम का होगा. यह इंजन भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसे 0 से 100 की रफ्तार पाने में केवल 04 सेकंड लगेंगे. मौजूदा एम-5 को यह रफ्तार पाने में 4.3 सेकंड लगते हैं. नई 5-सीरीज़ की बिक्री यूरोप में फरवरी 2017 से शुरू होगी. भारत में इसके साल 2017 के मध्य तक आने की उम्मीद है. सौजन्य- कार देखो
Don't Miss