बीएमडब्ल्यू ने पेश की ऑल न्यू 5-सीरीज़

Photos: बीएमडब्ल्यू ने पेश की ऑल न्यू 5-सीरीज़

बीएमडब्ल्यू ने नई 5-सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है. यह सातवीं पीढ़ी की 5-सीरीज़ है. नई 5-सीरीज़ देखने में मौजूदा मॉडल जैसी ही है हालांकि इसके डिजायन और टेक्नोलॉज़ी में बदलाव हुए हैं. इन बदलावों की बदौलत नई 5-सीरीज़ की परफॉर्मेंस और माइलेज़ पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है. नई 5-सीरीज़ को बनाने में अल्युमिनियम और ज्यादा मजबूत स्टील का ज्यादा इस्तेमाल हुआ है. यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले 100 किलो तक कम वज़नी है. 7-सीरीज़ की तरह इसकी साइड प्रोफाइल में आइस हॉकी स्टिक के डिजायन वाली लाइनें दी गई हैं. पारंपरिक किडनी ग्रिल का डिजायन वैसा ही है लेकिन इस में शटर फंक्शन दिया गया है, जो कार को ज्यादा एयरोडायनामिक बनाता है. हैडलैंप्स में एलईडी लैंप्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इन के अलावा एंटी डैज़ल हाई बीम लाइट का विकल्प भी दिया गया है. इसकी रेंज आधे किलोमीटर की है. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss