इनसे मिल सकती है किया को अच्छी शुरूआत

Photos: इन पांच कारों से मिल सकती है किया को अच्छी शुरूआत

भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों कई कंपनियां कदम रखने को लालायित है. अब अटकलें हैं कि हुंडई अपना प्रीमियम सब ब्रांड ‘किया’ यहां उतारने वाली है. किया मोटर्स विश्व की कुछ टॉप कंपनियों में से एक है, हालांकि इंडिया में अभी इसकी सर्विस नहीं है. इसकी मालिकाना कंपनी हुंडई मोटर्स है, इससे यहां पर किया की शुरूआत में काफी मदद मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में किया की कई कारें मौजूद है. भारतीय बाजार में अगर किया अपनी ये पांच कारें उतार दें तो यहां इसे अच्छी शुरूआत मिल सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में... पिकांटो- यह किया की सबसे छोटी कार है. स्टाईलिश और कॉम्पैक्ट लुक वाली यह कार खासतौर पर सिटी राइडिंग के लिए बनी है. हुंडई कार रेंज में इसे इयॉन और ग्रैंड आई-10 के बीच पॉजिशन किया सकता है. इसे हुंडई की पुरानी आई-10 के स्थान पर भी उतारा जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. भारत में अगर इसे इयॉन वाला 1.0 लीटर इंजन दिया जाए तो ज्यादा खुशी होगी. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss