नई हुंडई सैंट्रो से जुड़ी बातें

Photos: नई हुंडई सैंट्रो से जुड़ी वे बातें, जिन पर रहेगी नज़र

हुंडई सैंट्रो का नाम भारतीय ऑटो सेक्टर की सफल कारों में शुमार है. यह हुंडई की पहली हैचबैक कार थी, जिसके साथ कंपनी ने साल 1998 में भारत में कदम रखा था. इसने हुंडई के लिए काफी अच्छी सफलता जुटाई. 1998 में आई इस हैचबैक ने साल 2014 तक अपनी पारी खेली. 16 साल के सफर में इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी की ऑल्टो-800 और वेगन-आर से रहा. हुंडई की ग्रैंड आई-10 और एलीट आई-20 आने के बाद इसे साल 2014 में बंद कर दिया गया था लेकिन ग्राहकों में इस कार के लिए बनी हुई दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी एक बार फिर सैंट्रो को लाने की योजना बना रही है. हुंडई ने नई सैंट्रो के फिर से भारत लौटने की पुष्टि कर दी है. इसे साल 2018 में उतारा जाएगा. नई सैंट्रो, आई 10 की जगह लेगी. यहां हम लाएं है नई सैंट्रो से जुड़ी वो पांच बातें, जिन पर रहेगी फैंस और संभावित ग्राहकों की नज़र... सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss