निसान ने दिखाई फेसलिफ्ट एक्स-ट्रेल

Photos: निसान ने दिखाई फेसलिफ्ट एक्स-ट्रेल, भारत में भी होनी है लॉन्च

जापानी कार कंपनी निसान ने अमेरिका में एक्स-ट्रेल के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है. पिछले हफ्ते एक एड वीडियो में कंपनी ने इसकी झलक दिखाई थी. नई एक्स-ट्रेल की बिक्री साल के अंत से पहले अमेरिका में शुरू हो जाएगी. भारत में भी एक्स-ट्रेल को इसी वित्तीय वर्ष (2016-17) में उतारा जाना है, उम्मीद है कि नए साल में जनवरी से मार्च के बीच इसे यहां लॉन्च किया जाएगा. अमेरिका में नई एक्स-ट्रेल को जापान से इंपोर्ट कर बेचा जाएगा, उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी निसान ऐसा ही कदम उठाएगी. यहां भी कार को जापान से इंपोर्ट करके बेचा जाएगा. नई एक्स-ट्रेल में निसान की वी-मोशन ग्रिल, नया बम्पर और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. ग्रिल पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ी और गहरी है. हैडलाइट के डिजायन में भी बदलाव किए गए हैं. यहां डबल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं. फॉग लैंप्स को गोल रखने के बजाए आयताकार रखा गया है. साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. यहां सिल्वर फिनिश वाली ब्लैक क्लैडिंग दी गई है. नई एक्स-ट्रेल में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss