हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा

Photos: हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, अगले साल हो सकती है लॉन्च

हुंडई ने ब्राजील में चल रहे साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में फेसलिफ्ट क्रेटा को पेश किया है. इसे खासतौर पर ब्राजील के लिए ही बनाया गया है. इसके डिजायन में कुछ बदलाव हुए हैं. भारत में फेसलिट क्रेटा के साल 2017 में लॉन्च होने की संभावना है. फेसलिफ्ट क्रेटा के आने तक भारत में मौजूद क्रेटा दो साल का सफर तय कर चुकी होगी. डिजायन के मामले में क्रेटा का ब्राजिलियन वर्जन, इंडियन वर्जन से अलग है. इस में आगे की तरफ हुंडई ने नए डिजायन वाली कास्केडिंग ग्रिल दी है. ग्रिल के दोनों ओर मौजूदा क्रेटा वाले हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ आएंगे. यह ऑडी के एसयूवी मॉडलों में आने वाले हैडलैंप्स से मिलते-जुलते होंगे. अगले बम्पर को नया डिजायन दिया गया है. यहां होरिजोंटल फॉग लैंप्स लगाए गए हैं. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss