Auto Expo: लॉन्च हुई नई गाड़ियां, जानें फीचर्स

PICS: ऑटो एक्सपो में आज लॉन्च हुई नई गाड़ियां, जानें क्या-क्या है फीचर्स

दुनिया भर की वाहन कंपनियों का प्रमुख मंच ‘आटो एक्सपो’ का ग्रेटर नोएडा में बुधवार से शुरू हो गया. इस 14वें आटो एक्सपो का विधिवत उद्घाटन कल यानी गुरूवार को किया गाया. यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले की थीम ‘ग्रीन मोबिलिटी’ है. पर्यावरण की समस्या को देखते हुए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष फोकस कर रही हैं. देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज यहां ऑटो एक्सपो में लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का नया संस्करण पेश किया. इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये तक है. सुजुकी की पांचवीं पीढी के मंच हर्टेक्ट पर आधारित इस संस्करण की बुकिंग पिछले सप्ताह शुरू हुई थी. यह मॉडल पेट्रोल एवं डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है. पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर का इंजन है जबकि डीजल वाले में 1.3 लीटर का इंजन है.

 
 
Don't Miss