सावधान! अब एटीएम से सिर्फ पांच ट्रांजेशन ही फ्री

एटीएम से ट्रांजेक्शन हुआ महंगा,महीने में पांच लेनदेन के बाद लगेगा शुल्क

एटीएम से महीने में पांच से अधिक बार धन निकालने या किसी अन्य उद्देश्य से इस्तेमाल करने पर अब शुल्क लगेगा. एटीएम से पांच से अधिक लेन-देन के बाद प्रत्येक बार 20 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा. इसमें बैलेंस की जानकारी के लिए किया जाने वाला इस्तेमाल भी शामिल होगा. रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देशों के अनुसार यह शुल्क आज से लागू किया जा रहा है. इन निर्देशों के अनुसार जिन बैंकों में ग्राहक का बचत या चालू खाता है, उनके एटीएम से भी महीने में पांच बार ही नि:शुल्क लेन-देन किया जा सकेगा.

 
 
Don't Miss