World AIDS Day: HIV से जूझ रहा है एशियाई क्षेत्र

PICS: किशोरों में एचआईवी संक्रमण की समस्या से जूझ रहा है एशिया प्रशांत क्षेत्र

भारत, चीन और पाकिस्तान एशिया प्रशांत के उन 10 देशों में शामिल हैं जहां एचआईवी की समस्या से जूझ रहे 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 98 प्रतिशत किशोर रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र किशोरों में एचआईवी की ‘छिपी महामारी’ से जूझ रहा है. एशिया पैसिफिक इंटर एजेंसी टास्क टीम ऑन यंग की पॉपुलेशन द्वारा प्रकाशित ‘ऐडोलसेंट्स: अंडर द रडार इन द एशिया पैसिफिक एड्स रिस्पॉन्स’ रिपोर्ट में चेताया गया है कि किशोरों में एचआईवी की समस्या से निपटे बिना इस महामारी से सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे की समस्या को 2030 तक समाप्त नहीं किया जा सकेगा. एशिया-प्रशांत में 2014 में 10 से 19 वर्ष के 2,20,000 किशोर एचआईवी से पीड़ित पाए गए.

 
 
Don't Miss