जानिए क्या है चींटियां का Anternet

PICS : इंटरनेट की तरह संवाद स्थापित करती हैं चींटियां

हमारे आस-पड़ोस में चींटियां किसी काम को एक समूह में करते हुए नजर आती हैं. लेकिन ये चींटियां जब बिल से बाहर निकलती हैं तो उन्हें कोई निर्देश नहीं होता है कि क्या काम करना है. बिना किसी लक्ष्य के इधर-उधर घूमती ये चींटियां अचानक ही किसी सेना की तरह काम करने लगती हैं.ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर ये चींटियां साथ में काम करने के लिए एक-दूसरे से कैसे संवाद स्थापित कर लेती हैं. दुनिया भर में चींटियों की करीब 14 हजार प्रजातियां मौजूद हैं और ये प्रजातियां पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से तालमेल बिठाकर रहती हैं. दरअसल चींटियों की कोई भाषा नहीं होती है, इसके बावजूद वे आपस में एक-दूसरे को संदेशा देती हैं. कैसे होता है ये संभव? आपको यकीन भले नहीं हो लेकिन इस बात के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि चींटियां आपस में इंटरनेट की तरह संवाद स्थापित करती हैं, जिन्हें एंटरनेट कहा जा रहा है.

 
 
Don't Miss