शरीफ के इस्तीफे पर अड़े प्रदर्शनकारी

Photos: पाकिस्तान में शरीफ के इस्तीफे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

पाकिस्तान में इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी के 25,000 से ज्यादा समर्थक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफा देने तक इस्लामाबाद नहीं छोड़ने पर अड़े हुए हैं. इससे 15 महीने पुरानी नवाज शरीफ सरकार के सामने अब तक का सबसे बड़ा संकट पैदा हो गया है. देश के सुप्रीम कोर्ट के सरकार को सत्ता से हटाने के किसी भी असंवैधानिक कदम के खिलाफ आदेश का भी इन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वे गत वर्ष के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शरीफ के त्यागपत्र और ताजा चुनाव की मांग पर अड़े हुए हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने आजादी मार्च के लिए लाहौर से 300 किलोमीटर का सफर करके यहां एक काफिले में पहुंचने के बाद समर्थकों से कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुल्क फैसला करे. मैं यहां तब तक रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते. हम उस प्रधानमंत्री को कुबूल नहीं कर सकते जो धांधली वाले चुनाव के बाद बना है.

 
 
Don't Miss