मेरी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है: अंकुर

PICS: स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अंकुर मित्तल ने कहा- मेरी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है

अंकुर मित्तल के लिये यह साल बेहतरीन रहा है और इस डबल ट्रैप निशानेबाज को लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में की गयी कड़ी मेहनत का फल अंतत: उसे मिल रहा है. इस 24 वर्षीय निशानेबाज ने पिछले महीने सत्र के शुरूआती आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता था. एक महीने से भी कम समय बाद मित्तल ने मैक्सिको के अकापुलको में आईएसएसएफ विश्व कप शाटगान में डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मित्तल ने अपनी जीत के बाद कहा, ‘‘सारी कड़ी मेहनत का यहां फल मिल गया.’’ उन्होंने अपनी विश्व रिकार्ड बराबरी की उपलब्धि को अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि करार किया. उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू रेंज के बाहर आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतना शानदार अहसास है और वह भी विश्व रिकार्ड. यह मेरा सबसे बड़ा पदक है. मैं अपने इस प्रदर्शन के बारे में सचमुच काफी खुश हूं.’’ मित्तल ने कहा, ‘‘यह बिलकुल ही अलग है, वैसे इसका अहसास जब मैं घर पहुंच जाऊंगा तब ज्यादा होगा.’’ अंकुर के इस प्रदर्शन पर उनके पिता और मशहूर निशानेबाज अशोक मित्तल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि अंकुर ने इस विश्व कप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है.

 
 
Don't Miss