जनता परिवार विलय अनैतिक

Photos: शाह ने जनता परिवार के विलय की कोशिश को अनैतिक बताया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता परिवार के विलय की कोशिश को ‘अनैतिक’ करार दिया है. शाह ने जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन को अपवित्र और अनैतिक गठबंधन बताते हुए शनिवार को कहा कि जिस प्रकार का अपवित्र गठबंधन बिहार में आकार लेने जा रहा है, उसे देखते हुए उन्हें विश्वास है कि बिहार की जनता इनकी एकता से कोई इत्तफाक नहीं रखेगी और आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. पटना में शाह ने पुराने जनता परिवार के दलों के विलय के बारे में कहा कि जहां तक जनता परिवार के एक होने का प्रश्न है, भाजपा इससे कतई चिंतित नहीं है क्योंकि जनता परिवार में से जनता निकल गयी है और सिर्फ ‘परिवार’ बच गया है तथा वह चुनाव में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने हमेशा कांग्रेस के खिलाफ राजनीति की तथा नीतीश ने 17 साल तक लालू के खिलाफ राजनीति की. अब वे एक होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं जो एक ‘‘अपवित्र’’ गठबंधन है जिसे आप ‘‘अनैतिक’’ भी कह सकते हैं.

 
 
Don't Miss