अद्भुत आग की झील है...

 यह आग का दरिया नहीं झील है, खाक हो जाएंगे यहां...

आपने बहुत-सी अनोखी और प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर नदियों के बारे में सुना होगा. हो सकता है देखा भी हो. बहुत-सी नदियों के नीले साफ पानी में आपने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी की होगी. करें भी क्यों न? नदियों का ठंडा नीला पानी सभी को लुभाता है. इसके ठंडे पानी में घुटनों तक खड़े होकर दूर आसमान को निहारने का लुत्फ अलग ही होता है. पहाड़ी इलाकों में तो नदियों का पानी इस कदर साफ होता है कि लोग हर काम के लिए इन्हीं के जल पर निर्भर होते हैं. यहां तक कि उन्हें इस पानी को पीने में कोई गुरेज नहीं होता. लेकिन क्या आप एक ऐसी नदी के बारे में जानते हैं, जहां का पानी इस्तेमाल करना तो दूर, आप वहां खड़े होने के बारे में भी सोच नहीं सकते? अगर आपने ऐसा करने की हिमाकत की तो आप जलकर खाक हो जाएंगे.

 
 
Don't Miss