खूबसूरत परदेसी...

 खूबसूरत पक्षियों का मेला

राष्ट्रीय उद्यान के अनुसार संख्या सागर झील पर प्रवासी पक्षी शरद ऋतु के शुरू होने पर आने लगते हैं और ग्रीष्म ऋतु के आने पर वापस चले जाते हैं. इस झील क्षेत्र में साइबेरिया, रूस, जार्जिया आदि देशों से प्रवासी पक्षी आते हैं. इनके अलावा झील पर देशी पक्षी भी अपना डेरा जमाए रहते हैं. यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों में हवासिल, स्पुनविल, साइबेरियन डक आदि प्रमुख हैं जबकि देशी पक्षियों में जलमोर, चकवा, चकवी, जल कौआ और जल मुर्गी आदि प्रमुख हैं. संख्या सागर झील पर 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं.

 
 
Don't Miss