बॉलीवुड के इन टॉप गानों ने भरें होली के रंग

 श्रोताओं को खूब भाते है बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माएं ये होली गीत

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों ने होली के गीतों को लगभग भुला दिया है. एक जमाना था, जब रंग और उमंग के त्योहार होली के गीत फिल्मों में रखे जाते थे लेकिन इन दिनों न इस तरह की फिल्में बन रही हैं और न ही होली पर आधारित गीत लिखे जा रहे हैं। हिन्दी फिल्मों में होली पर आधारित गीतों की शुरआत 1950 के दशक से मानी जाती है. उस दौर में रंग और उमंग के त्योहार पर आधारित कई फिल्में बनी जिनमें होली के गीत रखे गये थे। ये गीत आज भी उतने ही मकबूल हैं, जितने उस जमाने में हुए थे हालांकि तीन-चार साल पहले तक भी होली के गीत फिल्मों में होते थे लेकिन अब तो यह सिलसिला लगभग टूट ही गया है. निर्माता निर्देशक महबूब खान की 1957 में प्रदर्शित फिल्म 'मदर इंडिया' संभवत: पहली फिल्म थी जिसमें होली का गीत 'होली आई रे कन्हाई' फिल्माया गया था। नरगिस, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त अभिनीत इस फिल्म में होली के इस गीत का विशिष्ट स्थान आज भी बरकरार है।

 
 
Don't Miss