एंडेवर-फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी जीप कम्पास

Photos: एंडेवर और फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत आएगी जीप कम्पास

जीप ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कम्पास से पर्दा उठा दिया है. भारत में इसे अगले साल उतारा जाएगा. यहां इसकी संभावित कीमत 25 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है. इसे कंपनी के पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा. लॉन्चिंग के बाद यह हुंडई की नई ट्यूसॉन, नई फोर्ड एंडेवर और टोयोटा की आने वाली नई फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी. यह काफी हद तक ग्रैंड चेरोकी जैसी ही दिखती है लेकिन सधा हुआ हुड, स्कवायर व्हील आर्च और आगे की तरफ बड़ा बम्पर ऐसे कुछ फीचर हैं जो इसे चेरोकी से अलग बनाते हैं. साइड से भी यह एसयूवी काफी खूबसूरत है. इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो बूट तक जाती है. पीछे की तरफ स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स, ऊंचा बूट-लिड, पिछली विंडस्क्रीन के नीचे क्रोम पट्टी और स्पॉइलर दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं. सौजन्य- कार देखो

 
 
Don't Miss