PICS: फार्म में वापसी करके खुश हैं कुक

PICS: शतक से चूकने के बावजूद मैं अपनी फार्म से खुश हूं: एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि 95 पर आउट होना भले ही यह निराशाजनक था लेकिन खराब फार्म से वापसी करने के कारण वह खुश हैं. कुक ने 95 रन बनाकर फार्म में वापसी की जबकि युवा गैरी बैलेन्स ने नाबाद 104 रन बनाये जिससे इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कल दो विकेट पर 247 रन बनाये. कुक ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मिश्रित भावनाएं हैं. शतक से पांच रन चूकना निराशाजनक रहा. लेकिन यदि कल कोई मुझे 95 रन देता तो मैं उन्हें खुशी खुशी लेता. इसलिए मैं इन 95 रन को बनाकर बहुत खुश हूं.’’ इंग्लैंड के कप्तान से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंद का काफी ज्यादा पीछा करने लग गया था और मैंने इसमें बदलाव किया.’’ कुक का यह पिछली 28 पारियों में उच्चतम स्कोर है. उन्होंने अपना आखिरी शतक मई 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. कुक हालांकि आज जब 15 रन पर थे तब अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पंकज सिंह की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था. कुक ने इस बारे में कहा, ‘‘आपको भाग्य की भी जरूरत पड़ती है. कई बार भाग्य आपका काफी साथ देता है और कई बार आपको भाग्य अपने साथ लाना पड़ता है. इसलिए जडेजा का कैच छोड़ना भाग्यशाली रहा. लेकिन आखिर में उसने मुझे आउट किया और उसे ही खुशी का मनाने का मौका मिला.’’

 
 
Don't Miss