धर्म रक्षा के लिये स्थापित अखाड़े कुंभ की शान

PICS: धर्म रक्षा के लिये स्थापित अखाड़े कुंभ की शान

दुनिया के सबसे विशाल धार्मिक आयोजनों में से एक कुंभ मेले में दिव्यता और भव्यता के प्रतीक अखाड़े हमेशा श्रद्धालुओं की आस्था और जिज्ञासा का केन्द्र रहे हैं। मान्यताओं के अनुसार सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए आदि शंकराचार्य ने चार पीठों की स्थापना की थी जिसमें दक्षिण में क्ष्रेंगेरी शंकराचार्यपीठ, पूर्व (ओडिशा) जगन्नाथपुरी में गोवर्धनपीठ, पश्चिम द्वारिका में शारदामठ और बद्रिकाश्रम में ज्योर्तिपीठ शामिल हैं। इन पीठों की रक्षा के लिए आठवीं सदी में शैव, वैष्णव और उदासीन पंथ के संन्यासियों को मिलाकर 13 जत्थों का गठन किया गया। इनमें महानिर्वाणी, निरंजनी, जूना, अटल, आवाहन, अग्नि और आनंद की स्थापना खुद शंकराचार्य ने की थी।

 
 
Don't Miss