एयरलाइंस को नामंजूर वायुसेवाओं का प्रोत्साहन

एयरलाइन कंपनियों को दूरदराज क्षेत्र में वायुसेवा प्रोत्साहन नीति नामंजूर

एयरलाइंस और निजी चार्टर ऑपरेटरों ने क्षेत्रीय व दूरदराज के क्षेत्रों में वायुयातायात के प्रसार को प्रोत्साहित करने की नीति के मसौदे का विरोध किया है. उनका कहना है कि इससे उनकी वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल असर होगा. टाटा एसआईए एयरलाइन विस्तार सहित सभी कई प्रमुख एयरलाइनों और बिजनेस जेट ऑपरेटरों ने नागर विमानन मंत्रालय को इस बारे में अपने विचार सौंपे हैं और नीति पर आगे और विचार विमर्श करने की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेट ईंधन व ऊंचे कराधान तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अगले सप्ताह एयरलाइंस के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

 
 
Don't Miss