केदारनाथ में हवाई सेवा शुरू

केदारनाथ में फिर से हवाई सेवा शुरू

केदारनाथ में मानसून के बाद दोबारा शुरू हुई हवाई सेवा के पहले हफ्ते में अब तक साढ़े चार सौ से ज्यादा तीर्थयात्री इसका लाभ उठा चुके हैं. रूद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सूत्रों के अनुसार, हिमालय हेली सर्विस कंपनी के हेलीकॉप्टर गत 16 सितंबर को फाटा के निकट स्थित सिरसी से शुरू हुई हवाई सेवा के तहत अब तक कुल 459 तीर्थयात्रियों को भगवान भोले के धाम केदारनाथ के दर्शन करा चुके हैं. केदारनाथ में इन दिनों में मौसम साफ है और केवल गत रविवार को ही हिमालय हेली सर्विस के हेलीकॉप्टरों ने 34 फेरे लगाये और 175 श्रद्दालुओं को केदारनाथ दर्शन के लिये ले गये और 189 को वापस लाये.

 
 
Don't Miss