रामदेव को भी नहीं पसंद आई 'पीके'

रामदेव संग कई हिन्दू संगठनों के निशाने पर

एक ओर आमिर की फिल्म 'पीके' कमाई के रिकॉर्ड बना रही है तो दूसरी ओर नए-नए विवादों में भी उलझती जा रही है. धार्मिक अंधविश्वास और साधु संतों को निशाने पर लेने वाली 'पीके' योग गुरु रामदेव सहित कई हिन्दू संगठनों के निशाने पर है. सभी ने फिल्म पर कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग की है. रविवार को बाबा रामदेव ने 'पीके' का बहिष्कार करने की अपील करते हुए आमिर खान को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. उनहोंने फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिखाए गए दृश्य और संवादों पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यह हिन्दू धर्म का अपमान है. वहीं फिल्म को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू जनजागृति समिति और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने विरोध प्रदर्शन किए हैं जबकि फिल्म पर हिन्दू देवी देवताओं का उपहास करने और 'अति उकसावपूर्ण' होने के आरोप लगाते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस के समक्ष शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. गौरतलब है कि जब से फिल्म रिलीज हुई है, ये हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर है. रामदेव और कई संगठनों से पूर्व, शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने फिल्म 'पीके' में हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए कटाक्ष पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि फिल्म में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिरकार फिल्म बनाने वालों को सिर्फ हिंदू धर्म में ही खोट क्यों नजर आती है? शंकराचार्य के कहा, फिल्म निर्माता अन्य धर्मों के खिलाफ फिल्म बनाएंगे तो उन्हें 'ठीक' कर दिया जाएगा.

 
 
Don't Miss