हल्का लड़ाकू विमान तेजस वायुसेना में शामिल

PICS: लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ सपना, देश में बना पहला हल्का लड़ाकू विमान

स्वदेशी तकनीक से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को शुक्रवार को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. तेजस को बेंगलुरु में एक भव्य समारोह में वायुसेना की 45वीं स्क्वैड्रन ‘फ्लाइंग डैगर्स’ में शामिल किया गया. इस विमान को पिछले तीन दशक से डिजाइन एवं विकसित किया जा रहा था. 12 टन वजनी इस विमान की जब शुरुआत की गई थी तब लागत 560 करोड़ बताई गई थी लेकिन आज बढ़ते बढ़ते 55 हजार करोड़ तक पहुंच गई है. जनवरी 2001 में पहली प्रोटोटाइप एलसीए ने उड़ान भरी और तब से लेकर आज तक 3000 घंटे से ज्यादा ये उड़ान भर चुका है और अभी तक इसका रिकार्ड अव्वल है. यह पहली बार होगा कि दो लड़ाकू विमानों के साथ वायुसेना का एक स्क्वॉड्रन तैयार हो रहा है.

 
 
Don't Miss