मृत बच्चों की परवरिश

 बच्चों की तरह पालते हैं मृत बच्चे

दुनिया में ऐसा भी होता होगा? क्या आप सोच सकते हैं कि कोई बच्चा मर जाए तो भी माता-पिता उसकी जिंदा बच्चे की तरह परवरिश करे, लेकिन यह सच है. पश्चिमी अफ्रीकी देश बेनिन में रहने वाली फॉन जनजाति में ऐसी ही परंपरा है. यहां यदि जुड़वां बच्चों की मौत हो जाती है, तो उनके माता-पिता को इस विचित्र परंपरा का पालन करना पड़ता है. फॉन जनजाति के लोग जुड़वां बच्चों की मौत के बाद उनका लकड़ी का पुतला बनाकर उसकी बच्चों की तरह ही देखभाल करते हैं. हालांकि यह परंपरा केवल जुड़वां बच्चों की मौत होने पर ही निभाई जाती है. इस परंपरा को माता-पिता जब तक जिंदा रहते हैं तब तक निभाते हैं. फॉन जनजाति के लोग जब तक खुद जिंदा रहते हैं तब तक लकड़ी के इन बच्चों का पालन-पोषण जिंदा बच्चों की तरह करते हैं.

 
 
Don't Miss