निगाह छोटे शहरों पर

Photos: एसी कंपनियों की निगाह छोटे शहरों पर

गर्मियां नजदीक हैं और इसके साथ ही एयर कंडीशनर (एसी) कंपनियां ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद पेश करने को तैयार हैं. एसी कंपनियों को उम्मीद है कि इन गर्मियों में उनकी वृद्धि में छोटे और मझोले शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. हालांकि, उत्तर भारत में बेमौसम की बरसात की वजह से गर्मी अभी पूरी तरह नहीं पड़ी है. लेकिन एलजी, वोल्टास, करियर मीडिया, दाइकिन, ब्लू स्टार और पैनासोनिक जैसी कंपनियों को इन गर्मियों में अपनी बिक्री में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है. उद्योग को हालांकि आशंका है कि उत्पाद शुल्क लाभ को वापस लिए जाने की वजह से होने वाली मूल्यवृद्धि तथा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के ऊंचे प्रमाणन नियमों से मांग प्रभावित हो सकती है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘फिलहाल 2014-15 में एसी का बाजार 34 लाख इकाई का है, जो पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2015-16 में अनुमानित उत्पादन 37 लाख इकाई रहने की उम्मीद है. इससे करीब 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल होगा.’’ चालू वित्त वर्ष में देश का एसी बाजार 7,400 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

 
 
Don't Miss