PICS: जहर खाने के बाद जागी जीने की इच्छा

PICS:मरने की चाहत में डॉक्टर ने बनाया अनोखा जहर, लेकिन खाने के बाद जागी जीने की इच्छा

यह कहानी एक ऐसे डॉक्टर की है, जिसने आत्महत्या करने के लिए कई दवाओं को मिलाकर अपने लिए जहर बनाने का अजीबो-गरीब तरीका चुना, लेकिन उसे लेने के बाद उसमें फिर से जीने की चाहत जाग उठी. दवाओं को मिलाने से बने इस खतरनाक जहर को युवा डॉक्टर के शरीर से बाहर निकालने का काम किया सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने. उन्होंने इलाज के लिए बिल्कुल नया और अनोखा तरीका अपनाया. दरअलस, रोजमर्रा के तनाव को झेलने में असफल 32 वर्षीय डॉक्टर ने मरने के लिए बेहद अनूठा तरीका चुना और ऐसी दवाएं लीं जिनसे दिल का दौरा पड़ना और मस्तिष्क का क्षतिग्रस्त होना तय था. पीड़ित डॉक्टर ने सबसे पहले हृदय संबंधी बीमारी की दवा 'डिगाक्सिन' के 100 टैबलेट लिए. यह दवा दिल के मरीजों की धड़कन नियंत्रित करने के लिए दी जाती है लेकिन भारी मात्रा में लेने पर यह हृदयगति रोक सकती है जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है. उसके बाद डॉक्टर ने सामान्य इनसूलिन के 1600 यूनिट लिए ताकि रक्त में शर्करा का स्तर खतरनाक रूप से नीचे गिर जाए.ऐसा होने पर व्यक्ति कोमा की स्थिति में पहुंच सकता है और मस्तिष्क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता है.

 
 
Don't Miss