वाह! ATM से निकलेगा दूध-दही, चॉकलेट

वाह! ATM से निकलेगा दूध-दही और चॉकलेट, 24 घंटे रहेगा AVAILABLE

अभी तक आप एटीएम मशीन का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए करते थे लेकिन अब एटीएम आपकों 24 घंटे दूध, दही और चॉकलेट भी देगा. यानी जब भी दूध चाहिए तो बंद दुकानों के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. है ना बढ़िया सुविधा. यह कमाल कर दिखाया है अमूल डेयरी ने. अमूल कंपनी ने ऐसी एटीएम मशीनें तैयार की हैं, जिससे दूध, दही और चॉकलेट के साथ-साथ कई किस्म के डेयरी उत्पाद बस एक बटन दबाते ही मिल जाएंगे. अभी इस सुविधा का लाभ गुजरात निवासियों को मिल रही है. गुजरात के आणंद शहर में अमूल डेयरी के बाहर पहली एटीएम मशीन लगाई गई है. इस एटीएम के अंदर 10 रुपये का एक नोट डालकर अमूल ताजा दूध का 300 मिली. का एक पैकेट मिलेगा.

 
 
Don't Miss