अवारा कुत्तों का होगा sterlization

रेबीज पर रोक के लिए हरियाणा में अवारा कुत्तों का होगा sterlization

हरियाणा ऐसा पहला राज्य होगा जहां राष्ट्रीय पशु कल्याण बोर्ड (एनएडब्ल्यूबी) के अंतर्गत कुत्तों के लिए बंध्याकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा और दूसरे राज्य उसका अनुकरण करेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष आर एस खार्ब ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमने रेबीज पर नियंत्रण पाने के लिए कुत्तों की संख्या काबू में रखने का निर्णय लिया है. शुरूआत हरियाणा से की जाएगी जहां शीघ्र ही आवारा कुत्तों का बंध्याकरण शुरू किया जाएगा’’. उन्होंने कहा, ‘‘हर साल देश में 20 हजार लोग रेबीज के कारण मर जाते हैं और अवारा कुत्तों की संख्या काफी चिंताजनक है’’. उन्होंने कहा कि एनएडब्ल्यूबी की 50 करोड़ रूपए की परियोजना शीघ्र ही अन्य राज्यों में भी शुरू की जाएगी.

 
 
Don't Miss