उधमपुर लोकसभा सीट पर 69 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर 69 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मतदान का ब्यौरा देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में 45.15 फीसदी मतदान हुआ था. कांग्रेस की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद चुनाव लड़ रहे हैं और उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के जीतेंद्र सिंह से है. जम्मू कश्मीर चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कठुआ जिले में दो मतदान केंद्रों पर एक स्थानीय मांग को लेकर बहिष्कार किया गया वहीं किश्तवाड़ में कुछ ईवीएम में गडबड़ी के कारण मतदान कुछ समय तक रूका रहा. उन्होंने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है और रिसाई जिले के लोधरा मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ.

 
 
Don't Miss