PICS: दिल्ली में डेंगू ने दी दस्तक

PICS: दिल्ली में डेंगू ने दी दस्तक, दो मामले दर्ज

दिल्ली में डेंगू ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के तीनों नगर निगम क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च महीने में डेंगू के दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनकी जांच के लिए राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) में रक्त के नमूने भेजे गए हैं. जिनके अगले सप्ताह तक आने की संभावना है. ज्ञात हो कि बीते साल 30 मार्च तक डेंगू के चार मामले पाए गए थे. निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च महीने में डेंगू के पाए गए दो मामलों में से एक मामला उत्तरी दिल्ली नगर निगम जबकि दूसरा मामला दिल्ली के बाहर का पाया गया है. नार्थ डीएमसी के प्रवक्ता वाईएस मान ने कहा कि डेंगू के लार्वा पाए जाने की सूरत में 500 रुपए अर्थ दंड का प्रावधान है. इस दौरान मलेरिया के मामले भी आ रहे हैं. एनडीएमसी के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. अनिल बंसल ने कहा कि तेज सिर दर्द, आंखें लाल होना, शरीर पर चकत्ते पड़ना, शरीर में तेज दर्द के साथ ही ऐंठन होना, डेंगू के लक्षण हो सकते हैं. इन लक्षणों के पाए जाने के बाद तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों से परामर्श लें. खुद एंटीबायोटिक दवाएं न खाएं. ऐसा करना जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है.

 
 
Don't Miss