PICS: दिल्ली में फिर से चलेगी ट्राम

PICS: 1960 के बाद अब एक बार फिर दिल्ली में चलेगी ट्राम

दिल्ली की विरासत को पुनर्जीवित करने की कोशिश के तहत उपराज्यपाल नजीब जंग ने फिर से दिल्ली की सड़कों पर ट्राम चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वायसराय लॉर्ड हार्डिंगम की कोशिशों से पहलीबार 6 मार्च 1908 को दिल्ली में ट्राम का परिचालन शुरू हुआ था लेकिन आधुनिक परिवहन के साधनों के आने के साथ ही इसे 1960 में इसे बंद कर दिया गया. पुनर्विकास योजनाओं के तहत अब सुभाष मार्ग से फतेहपुरी मस्जिद के बीच 2.5 किलोमीटर लंबी ट्राम लाइन शुरू की जाएगी. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्राम के अलावा प्रस्ताव में गैर-मोटरवाहनों के लिए लेन शुरू करने और 50 प्रतिशत क्षेत्र पैदलयात्री पथ के लिए आरक्षित करने की भी बात है. उन इलाकों में मोटर-वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी.

 
 
Don't Miss