PICS: 28वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला

तस्वीरों में देखिए 28वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के रंग

28वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में थीम राज्य गोआ की कलाकार द्वारा नारियल के छिलकों से तैयार वस्तुयें और कर्नाटक के बेटिवर यानी खस के बने सामान आने वाले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. गोवा की कलाकार नीलम लाठीकर का कहना है कि नारियल के छिलकों से वह चाय, कॉफी के मग, चूडियां, स्टेण्ड, टेबल लैम्प, दिए, बोतल, चम्मच, चाय की केतली आदि तैयार करते हैं. एक सामान को तैयार करने में लगभग एक दिन पूरा लग जाता है. उन्होंने बताया कि वह 20 साल से इस धंधे हैं और सूरजकुंड पहली बार आयीं हैं, जो बेहद उत्साहवर्धक है. शिल्पकार के लिए यह मेला अपनी कला दिखाने के लिए एक अच्छा मंच हैं और कलाकार को यहां पर आकर काफी उत्साह प्राप्त होता है. उन्होंने गोआ में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रखा है जिसमें वह बच्चों को प्रशिक्षण देती है.

 
 
Don't Miss