PICS: निर्भया केस में SC ने मांगा पीड़िता का बयान

PICS: निर्भया केस में SC ने मांगा पीड़िता का मौत से पहले का बयान

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि 16 दिसंबर को गैंगरेप की शिकार निर्भया का मृत्यु पूर्व दिया गया बयान निचली अदालत के अन्य सारे रिकॉर्ड के साथ पेश किया जाये. इस मामले में चार मुजरिमों को मौत की सजा सुनाई गई है. न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति जे चेलामेर की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर ये दस्तावेज पेश करने का पुलिस को निर्देश देते हुए कहा, ‘‘यदि मृत्यु पूर्व दिया गया बयान संतोषनक होगा तो हम नहीं समझते कि इस मामले में इस न्यायालय को इस्तक्षेप करना चाहिए’’. न्यायालय ने इसके साथ ही इस मामले में मौत की सजा पाने वाले चार में से दो मुजरिमों मुकेश और पवन की सजा के अमल पर रोक लगाने संबंधित अंतरिम आदेश की अवधि बढ़ा दी.

 
 
Don't Miss