PICS: PM ने किया मुंबई टी-2 टर्मिनल का उद्घाटन

PICS: मुंबई को T-2 टर्मिनल का तोहफा, अद्भूत है ये एयरपोर्ट

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई हवाईअड्डे पर नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल (टी2) को देश को समर्पित किया. सिंह ने कहा कि यह नागर विमानन उद्योग में एक नए अध्याय की शुरुआत है. इसके साथ ही मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की कैटेगरी में शामिल हो गया है, जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सारी आधुनिक सुख-सुविधाएं हैं. यहां स्थित छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भव्य टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह विस्तरीय ढांचा तैयार करने की हमारी क्षमता प्रदर्शित करता है. टी-2 सचमुच प्रथम दर्जे का टर्मिनल है’’. इस टर्मिनल की डिजाइन नृत्य करते मयूर से प्रेरित है. यह टर्मिनल फरवरी से परिचालन में आएगा. टी-2 को 9,800 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है. यह टर्मिनल हजारों कलाकृतियों से सुसज्जित है और 3 किलोमीटर दीवार पर ये कलाकृतियां उकेरी गई हैं जिसे देशभर के 1,500 कलाकारों से संग्रह किया गया है.

 
 
Don't Miss