PICS: केदारनाथ में एक दिन में जायेंगे 1000 श्रद्धालु

PICS: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, हर दिन एक हजार श्रद्धालु जायेंगे केदारनाथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि आगामी चार मई को भोले बाबा के धाम केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद वहां एक दिन में एक हजार श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति दी जायेगी. रावत ने संवाददाताओं से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि किसी भी आपात स्थिति में भ्रम की स्थिति से बचने के लिये गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित केदारनाथ मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की खबर रखने के मकसद से उनका बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले साल आई भीषण प्राकृतिक आपदा में केदारनाथ और उसके आसपास के क्षेत्र में भयंकर तबाही मची थी और जान माल का भारी नुकसान हुआ था.

 
 
Don't Miss