Pics: दीमक ने उजाड़ दिया गांव

 दीमक ने उजाड़ डाला राजस्थान का एक गांव

राजस्थान के कोटा जिले से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ‘झोंपडियां’ गांव में लगभग सभी मकानों को दीमक खोखला कर चुकी है. दीमक अब दूसरे गांवों को भी अपनी गिरफ्त में लेने को उतारू हो चुकी है. दीमक लगभग 100 मकानों के इस गांव में से लकड़ी के 30 से 40 फीसदी मकानों को अब तक चट कर चुकी है. गांव की स्थित पूर्व में लुप्त हो चुकी प्राचीन सभ्यताओं का एहसास कराती नजर आ रही है. दीपक का लकड़ी से बैर यहां इतना खौफ बरपा रहा है कि मकानों से खिड़की, चौखट, दरवाजे यहां तक की घर का कीमती फर्नीचर भी इसे रास नहीं आ रहा है, अब तो दीमक मीट्टी की दीवारों को भी खोखला कर रही है जिससे मकानों की छतें तक गिरने लगी हैं. ग्रामीण गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.

 
 
Don't Miss