खजाने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार!

 उन्नाव में तीन दिन बंद रहेगी खुदाई, फिर शुरू होगी खजाने की खोज

उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में सोने के खजाने की खोज में एएसआई टीम के हाथ 24वें दिन केवल मिट्टी ही आयी. दूसरे ब्लॉक में गुरुवार को मजदूरों की गैंती केवल 34 सेमी ही जमीन भेद पायी. इस दौरान कोई भी खास चीज नहीं निकली. पहले ब्लॉक की अपेक्षा यहां ज्यादा खुदाई की गयी. इसके साथ ही तीसरे ब्लॉक की खुदाई के लिये भी निशान लगाये गये. अगले तीन दिन डौंडियाखेड़ा में खुदाई बंद रहेगी. यह जानकारी एसडीएम विजय शंकर दुबे ने दी है. मालूम हो बुधवार को दूसरे ब्लॉक की खुदाई 5.76 मीटर तक पहुंची थी, जिसे पहले ब्लॉक के बराबर खोदने पर बंद करने की बात एएसआई ने कही थी. तभी से डौंडियाखेड़ा में खुदाई बंद होने की आशंका पैदा हो गयी थी. मगर गुरुवार को दोपहर बाद जब मजदूरों की गैती पहले ब्लॉक के बराबर दूसरे ब्लॉक की खुदाई होने के बावजूद नहीं रुकी तो लोगों ने राहत की सांस ली.

 
 
Don't Miss