'खजानों की रक्षा अदृश्य शक्तियां करती हैं'

संरक्षित खजानों की रक्षा अदृश्य शक्तियां करती हैं: गोपाल महाराज

यूपी के फतेहपुर के आदमपुर घाट में खंडहर बने किले और पड़ोसी जनपद उन्नाव के बहुचर्चित डौड़ियाखेड़ा में अकूत स्वर्ण भण्डार होने के संत शोभन सरकार के दावे को लेकर तंत्र विद्या के धनी पवन तनय आश्रम रंजीतपुर के स्वामी गोपाल जी महाराज का कहना है कि संरक्षित खजानों की रक्षा अदृश्य शक्तियां करती हैं इसके तमाम प्रमाण मिलते चले आ रहे हैं. केन्द्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि संत समाज की गरिमा को धूल धूसरित करने के बजाए संत शोभन सरकार को खुदाई करने का मौका दें, जिससे सच्चाई समाज के सामने आ सके. सद्गुरू आश्रम दूधीकगार में हुयी एक मुलाकात के दौरान तंत्र विद्या को बहुत ही गहराई से जानने और समझने वाले पवन तनय आश्रम रंजीतपुर के स्वामी गोपालजी महाराज ने कहा कि जहां पर विज्ञान के कदम समाप्त होते हैं आध्यात्म के कदम वहीं से शुरू होते हैं.

 
 
Don't Miss