पन्ना ने कायम की नई मिसाल

PICS: पन्ना टाइगर रिजर्व ने कायम की नई मिसाल, चार साल में शून्य से 23 हुए बाघ

हीरे के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना ने विश्व के समक्ष एक नई मिसाल कायम की है. पन्ना टाइगर रिजर्व ने यहां समाप्त हो चुकी बाघ प्रजाति को पुन: स्थापित करने में न केवल अभूतपूर्व सफलता हासिल की है बल्कि बाघ पुन: स्थापना के चार वर्ष पूरे कर लिए हैं. बाघ शून्य हो चुके इस रिजर्व में आज 23 बाघ विचर रहे हैं. इसके पूर्व यह माना जाता था कि बाघ प्रजाति को किसी नये क्षेत्र में स्थापित किया जाना लगभग असंभव है. वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने बताया कि पन्ना में बाघ पुन: स्थापना योजना नवंबर 2009 में शुरू की गई थी. चार वर्ष पूर्व यहां एक नर और चार मादा बाघों को अन्य क्षेत्रों से लाकर छोड़ा गया था. चार बाघिनों में से अभी तक बाघिन टी-1 दो बार, टी-2 और टी-4 तीन-तीन बार शावक को जन्म दे चुकी हैं.

 
 
Don't Miss