कहां से आए हिम तेंदुए?

PICS: उत्तराखंड में कहां से आए हिम तेंदुए, लोगों में कौतुहल

उत्तराखंड में हाल के दिनों में हिम तेंदुए दिखाई दिए हैं. ये प्रदेश के वन महकमे और वन्यजीव संरक्षणवादियों के लिए बहुत कौतुहल का विषय रहे हैं. प्रदेश में हाल ही में दिखे तेंदुए चीन यानी तिब्बत से सरहद पार कर उत्तराखंड में आये हैं. वन्यजीव वैज्ञानिक संभावना जता रहे हैं कि तिब्बत से सटे होने के कारण हिम तेंदुए उत्तराखंड आ रहे हैं. यही वजह है कि हाल के दिनों में हिम तेंदुए दिखाई देने लगे हैं. हालांकि प्रदेश में कभी हिम तेंदुओं की गिनती नहीं हुई लेकिन वर्ष 2011 और 2012 में नंदा देवी बायोस्फेयर रिजर्व में पहली बार प्रदेश में इनके होने के फोटोग्राफी सबूत मिले थे. हाल में यानी पिछले वर्ष 29 दिसम्बर को उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क में एक मादा और एक नर हिम तेंदुआ कैमरे की पकड़ में आये.

 
 
Don't Miss