राजस्थान के चुनाव में सोनिया गांधी

कांग्रेस का उद्देश्य आम आदमी की तरक्की एवं गरीबी दूर करना: सोनिया गांधी

राजस्थान के सीकर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य आम आदमी की तरक्की, गरीबी दूर करना,समानता लाना है. सोनिया गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए ये कहा साथ ही उन्होंने जोड़ा कि इसके बाद भी कुछ लोग हमारे महान नेताओं एवं पार्टी पर उलटे सीधे इलजाम लगाते है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकारों के कामकाज पर अंगुली उठाते है. योजनाओं के बारे में अफवाह उडाते हैं, मजाक उडाते हैं. वह लोग जब आपके पास वोट मांगने के लिये आयेंगे तो उनसे जरुर पूछिये कि वह पांच साल तक कहां गायब थे. उन्होंने कहा कि उन लोगों से यह भी पूछना कि जब उनका शासन था तब उन्होंने राजस्थान प्रदेश के लिये और आपके लिये यहां क्या काम किया. क्या उन्होंने कभी अपने शासनकाल में किसी रोगी का मुफ्त इलाज किया, किसी गरीब की भूख, किसानों की परवाह की आम आदमी की तकलीफ को महसूस किया.

 
 
Don't Miss