नक्सलियों की खुलेगी नसबंदी

PICS: सरेंडर नक्सलियों की नसबंदी खोलने की होगी सर्जरी

नक्सली आत्मसमर्पण को बढ़ावा देने की ओर छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक कदम और बढ़ाया है. अब आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों की नसबंदी खोलने की सर्जरी की जाएगी. जी हां, छत्तीसगढ़ डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को ये आदेश दिए हैं कि वे नक्सल प्रभावित गांवों में इस योजना का प्रचार करें. जल्द पुलिस गांवों में सरेंडर पॉलिसी के पर्चे बांटेगी. पुलिस अधीक्षकों से कहा गया कि वे सरेंडर नक्सलियों की सर्जरी की व्यवस्था करवाएं और उसका पूरा खर्च से दिलवाने में मदद करें. असल में नक्सली शामिल होने वाले युवाओं की नसबंदी करा देते हैं, ताकि वह पारिवारिक जिंदगी में न पड़ने पाएं. कुछ दिन पहले नक्सलियों के शिकंजे से भागे एक नक्सली जोड़े ने इसका खुलासा किया था.

 
 
Don't Miss