राजस्थान के पुष्कर मेले के रंग

राजस्थान के पुष्कर मेले के रंग, पशुओं का मेला भी है खासा मशहूर

पशुओं व अन्य सामान की खरीद फरोख्त के लिए प्रसिद्ध पुष्कर मेला शुरू हो गया. इस बार ये मेला नौ नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा. राजस्थान के अजमेर ज़िले में लगने वाले पुष्कर मेले में विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं. उन्हें पुष्कर खास तौर पर पसंद है. पुष्कर इसी नाम के झील के किनारे स्थित है. यह हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यहां ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है. लेकिन यहां लगनेवाला पशुओं का मेला भी खासा मशहूर है. मेले के आगाज पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कार्तिक स्नान तक चलने वाले मेले का शुभारंभ जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने मेला मैदान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया. इस अवसर पर गालरिया ने उपस्थिति लोगों को पुष्कर मेले की बधाई दी.

 
 
Don't Miss