नारायण का होगा मर्दांनिगी टेस्ट!

 नारायण साईं का होगा मर्दांनिगी टेस्ट (पोटेंसी टेस्ट)!

कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर और इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पोटेंसी टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और नार्को ये सभी टेस्ट कराए जा सकते हैं. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू संत आसाराम के बेटे नारायण साईं को बुधवार को एक दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात पुलिस को सौंप दिया था. तकरीबन दो महीने से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे साईं को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर उसके दो सहयोगियों पीएसओ कौशल ठाकुर उर्फ हनुमान और ड्राइवर रमेश मल्होत्रा के साथ गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक कहा है कि नारायण साईं के पास सात हजार करोड़ की संपत्ति है. पुलिस का कहना है कि वे अदालत से 14 दिन की रिमांड मांग सकती है. पुलिस नारायण साईं की संपत्ति की जांच ईडी और आयकर विभाग से करने को कहेगी. नार्को और ब्रेन मैपिंग भी पुलिस करवा सकती है.

 
 
Don't Miss