ये हैं ‘मेडिसिन बाबा’, दवाओं से करते हैं मदद

 ये हैं ‘मेडिसिन बाबा’, जरूरतमंदों को मुफ्त बांट देते हैं लाखों की दवाएं

कभी आपने सोचा है कि इस्तेमाल के बाद बची जो दवा आप फेंक देते हैं वो किसी जरूरतमंद के काम आ सकती है. इसी सोच के साथ ‘मेडिसिन बाबा’ लोगों से ऐसी दवाएं इकट्ठा करके गरीब मरीजों की मदद करते हैं. 77 वर्षीय ओंकारनाथ उर्फ ‘मेडिसिन बाबा’ का दावा है कि वह हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये तक की दवाएं दान में दे देते हैं. वह लोगों के घरों से इस तरह की अनुपयोगी दवाएं इकट्ठी करते हैं, जिनकी एक्सपायरी नहीं हुई है और जो किसी के काम आ सकती हैं. संस्थाएं और लोग उन्हें खरीदकर भी दवाएं और चिकित्सा से संबंधित अन्य सामग्री जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, व्हील चेयर आदि दान में देते हैं. वह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मंगलापुरी में किराये के कमरे से अपने इस अभियान को चला रहे हैं.

 
 
Don't Miss