PICS:‘आप’ की तर्ज पर सड़कों पर दिखे चौहान

PICS: मुख्यमंत्री चौहान का औचक निरीक्षण, कलेक्टर को भी नहीं पता था, जाना कहां है

यह ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) का असर है या मध्यप्रदेश सरकार वास्तव में आम आदमी तक पहुंचना चाहती है, कहना मुश्किल है. जो भी हो, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर नज़र आए. मुख्यमंत्री ने न केवल सड़क खोदकर उसकी गुणवत्ता जांची, बल्कि वह विभिन्न सरकारी दफ्तरों में पहुंचे और वहां सरकारी फाइलों की परख की. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को भोपाल के औचक निरीक्षण पर निकले. यहां तक कि भोपाल कलेक्टर निशांत बरवड़े को भी पता नहीं था कि जाना कहां है. देश भर में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर रोक है. सरकारी दफ्तरों में भी यह प्रतिबंध अधिक कड़ाई से लागू है. चौहान शुक्रवार को जब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) के संयुक्त संचालक वीपी कुलश्रेष्ठ के कमरे में अचानक पहुंचे, तो उन्हें कुलश्रेष्ठ धूम्रपान करते नजर आए. चौहान के निर्देश पर कलेक्टर बरवड़े ने कुलश्रेष्ठ पर धूम्रपान प्रतिबंध कानून के तहत 200 रुपए का जुर्माना लगा दिया.

 
 
Don't Miss