'भारत को पटेल की धर्मनिरपेक्षता की जरूरत'

भारत को पटेल की धर्मनिरपेक्षता की जरूरत, वोटबैंक की नहीं: मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि सरदार पटेल किसी विशेष पार्टी के नहीं पूरे देश के नेता थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पटेल की धर्मनिरपेक्षता का समर्थन करते है, न कि कुछ पार्टियों द्वारा अपनाई जा रही ‘वोक बैंक की धर्मनिरपेक्षता’ का. मोदी ने काफी समय से लंबित पड़े सरदार सरोवर बांध पर द्वार लगाने के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा राजनीतिक कारणों से गुजरात के साथ भेदभाव किया जा रहा है. इससे पहले 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि पटेल उनकी पार्टी से थे. प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुर बेहद सम्मानीय हैं. क्या वे भाजपा के सदस्य थे? क्या केवल भाजपा से जुड़े लोगों को ही मान सम्मान दिया जाना चाहिए. पार्टी से पहले देश है और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लोग महान हैं’’. मोदी ने पटेल की प्रतिमा के शिलान्यास को एक ऐतिहासिक घटना बताया. उन्होंने बताया कि ये उनका बहुत लंबे समय से सपना था. सरदार पटेल का शिलान्यास करने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस प्रतिमा के साथ आज एक नए संकल्प का शिलान्यास हुआ है. इस प्रतिमा के लिए सबने प्रयास किया है.

 
 
Don't Miss