नौकरानी को क्रूरता से पीटती थी जागृति!

 BSP सांसद की मृत नौकरानी के शरीर पर जलाने और नाखूनों से नोचे जाने के निशान

नौकरानी की हत्या मामले में गिरफ्तार बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी को बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस दोनों की अदालत से रिमांड की मांग करेगी. घरेलू नौकरानी की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में जौनपुर के बसपा सांसद धनंजय सिंह की पत्नी डॉ जागृति सिंह को तथा इसी मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में सांसद धनंजय सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. जागृति सिंह डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में दांतों की डॉक्टर हैं. उन पर आईपीसी की धारा 302, 307, 344 और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में सांसद की पत्नी का कहना था कि सफाई के दौरान नौकरानी छत से गिरी थी लेकिन उनके घर काम करने वाले एक नाबालिग नौकर ने पुलिस को बताया कि नौकरानी की क्रूरता से पिटाई की गई थी. उसने खुद पर किए गए जुल्म के निशान भी पुलिस को दिखाए.

 
 
Don't Miss